20/11/2016 / नोएडा। सेक्टर-2 स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का औचक निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने यहां का जायजा लिया। शनिवार को जिलाधिकारी एनपी सिंह अचानक बैंक पहुंचे और ग्राहकों से मौके पर बात की। निरीक्षण के दौरान बैंक शाखा द्वारा एक परिवार में शादी होने पर वर व बधु परिवार को ढाई-ढाई लाख का भुगतान होना प्रकाश में आया।
डीएम ने बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्राहकों को निर्धारित मानकों के अनुरूप अपनी धनराशि निकालने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। इसके लिये बैंकों के माध्यम से अपने स्तर पर आवश्यक प्रबन्ध किए जाए ताकि सभी ग्राहक आसानी से अपनी आवश्यकता के आधार पर अपनी धनराशि प्राप्त की जा सके। बैंक अधिकारियों ने डीएम को बताया कि जनपद वासियों को बैंकों से अपनी धनराशि प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिये बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने सभी अपर जिलाधिकारियों, उप जिलाधिकारियों और नगर मजिस्ट्रेट को भी निर्देश दिया कि बैंको का निरीक्षण कर यह देखा जाए कि सभी बैंक शाखाएं में सही प्रकार से कार्य किया जा रहा है या नहीं और ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा तो नहीं हो रही है।