- ग्रेटर नोएडा। सोमवार को कलेक्ट्रेट में बच्चों के साथ जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जमीन पर बैठकर सुनी पीड़ित की फरियाद परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है पीड़ित का एक महिला पर प्लॉट को कब्जा करने पर आरोप है आरोप है कि प्रशासन ने शिकायत के बाद भी पीड़ित की मदद नहीं की पीड़ित प्रताप सूरजपुर के मुबारकपुर गांव का रहने वाला है पत्नी सोनम का पीड़ित के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं परिवार में बच्चों के अलावा बूढ़े पिता है। प्रताप का आरोप है कि, गांव में उसका एक 50 गज का प्लॉट है। जो पत्नी के नाम पर है। प्लॉट की रजिस्ट्री उसके पास है, लेकिन एक महिला प्लॉट को अपना बता रही है। दो दिन पहले महिला ने कुछ लोगों के साथ मिलकर प्लॉट पर कब्जा कर लिया। आरोप है कि प्रताप, उसके पिता और बच्चों के साथ मारपीट भी की गई। जब मारपीट की शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने प्रशासन के पास भेज दिया। प्रशासन ने पुलिस का मामला बता दिया। परेशान होकर पीड़ित प्रताप सोमवार को अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों और बुजुर्ग पिता के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा। वहां कोई सुनवाई नहीं होने पर वह परिवार के साथ डीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गया और रो-रोकर अपनी पीड़ा बताने लगा। यह देखकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।
डीएम सुहास एलवाई को जानकारी मिली तो वो अफसरों के साथ मौके पर पहुंचे। डीएम जमीन पर बैठ गए और पीड़ित परिवार से उसकी समस्या सुनी।