नोएडा। जिलाधिकारी एन.पी सिंह बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के वार्ड में जाकर जिलाधिकारी ने मरीजों से उन्हें मिल रही दवाईयां व अन्य सुविधाओं के बारे जानकारी ली। इसके बाद ओपीडी में लाईन में लगे मरीजों से उन्होंने बातचीत की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी और सीएमएस को निर्देश दिया कि जनपद में बुखार का प्रकोप चल रहा है इसलिए यहां आने वाले सभी मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए उन्हें बेतहर चिकित्सा दी जाए। अस्पताल में बढ़ते दबाव को देखते हुए जिलाधिकारी एन.पी सिंह ने सीएमओ और सीएमएस को भी मरीजों की जांच करने का निर्देश दिया है।
डीएम बुधवार सुबह जब औचक निरीक्षण करने जिला चिकित्सालय पहुंचें तो वहां सीएमएस के अलावा अन्य सभी डाक्टर्स व अन्य स्टाफ अपनी ड्यूटी पर तैनात पाया गया। सभी मरीजों के ईलाज में कार्य करते हुये पाये गये।जिलाधिकारी द्वारा अपने निरीक्षण में चिकित्सालय के अनेकों वार्ड में जाकर मरीजों की स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्हें मिल रही दवाईयाॅ तथा अन्य सुविधाओं के बारे में भी पूछा। ओपीडी में लाईन में लगे मरीजों से भी बात की। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं सीएमएस को निरीक्षण के दौरान निर्देष दिये कि जनपद में जब तक बुखार का प्रकोप चल रहा है सभी आने वाले मरीजों को सभी सुविधायें मिले।
