26/10/2016/ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली एरिया के सेक्टर गामा-2 स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी के पास सोमवार की शाम को सेंट्रो कार सवार चार बदमाशों ने कुरियर कंपनी के डिलिवरी मैन को निशाना बनाया। बदमाशों ने गन पॉइंट पर उससे 12 हजार रुपये, एक मोबाइल और सामान से भरा बैग लूट लिया। विरोध करने पर बदमाश जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित का आरोप है कि मुकदमा दर्ज करवाने के लिए वह जगत फार्म पुलिस चौकी और कासना कोतवाली के चक्कर लगाते रहे, लेकिन पुलिस कोई सुनवाई नही कर रही है।
जेवर के दयानतपुर गांव का रहने वाले गगन सिंह एक कुरियर कंपनी में डिलिवरी बॉय की नौकरी करते है। एलजी कंपनी के गेट नबंर-3 के सामने कंपनी का ऑफिस है। गगन सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम वह सेक्टर बीटा-2 में कुछ सामान की डिलिवरी करने गया था। सामान पहुंचाने के बाद जैसे ही वह वापस बाइक से ऑफिस की तरह लौट रहे थे। सेक्टर गामा-2 स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी के पास पहुंचे। उसी दौरान पीछे से उनकी बाइक को सेंट्रो कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। गन पॉइंट पर जेब में रखे 12000 रुपये, मोबाइल और सामान से भरा बैग लूट लेकर फरार हो गए। आरोप है कि बदमाशों ने शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। वहीं पीड़ित ने बदमाशों को फरार होने के बाद 100 नंबर पर कॉल करके घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी लगने पर पीसीआर जिप्सी मौके पर पहुंची। पीड़ित का आरोप है कि वह मुकदमा दर्ज करवाने के लिए वह जगत फार्म चौकी और कासना कोतवाली के चक्कर लगा रहे है। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही कर रहा है। लूट होने की जानकारी उन्हें नही है। अगर पीड़ित शिकायत लेकर उनके पास आता है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।