29/03/18/एजेंसी : नीरव मोदी का पीएनबी घोटाला सामने आने के बाद पंजाब नेशनल बैंक पर खतरे की तलवार लटक रही है… दरअसल इस तरह से आये दिन पीएनबी की मुश्किले कम होने का नाम ही नही ले रही है… आपको बता दें कि भारतीय बैंकिंग इतिहास में ऐसा पहली होगा जब एक सरकारी बैंक दूसरे बैंक को डिफॉल्टर की कैटेगरी में डालेगा… वहीं रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि पीएनबी की ओर से जारी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग के आधार पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने करीब 1000 करोड़ रुपए का लोन दिया था… जिनकी अदायगी 31 मार्च तक करनी है… वहीं अगर पीएनबी इस पैसे को सही समय तक वापस नहीं कर पाता है तो इसे डिफॉल्टर की कैटेगरी में डाल सकता है…

An ATM of Punjab National Bank without security guard at Sector 16 of Chandigarh on Friday, November 22 2013. Express photo by Sumit Malhotra