6/12/018/ नोएडा सेक्टर 30 जिला अस्पताल में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के लोग आज धरना पर बैठे । एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया है 3 से 4 तारीख को काला टीका का विरोध किया था। उसके पश्चात आज और कल हमारा प्रथम 2 घंटे का कार्य बहिष्कार रहेगा उसके बाद 9 तारीख को हम सामूहिक अवकाश लेंगे सभी फार्मेसिस्ट और 10 तारीख को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल जाएंगे उनकी मांगे है, पुरानी पेंशन को लागू कराना और पे ग्रेड बढ़ाया जाए और पूर्ण गठन किया जाए, और आउटसोर्सिंग बंद कराया जाए।
