.30-4-18- मोदी सरकार डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही कैशबैक और डिस्काउंट की सुविधा देने पर विचार कर रही है… इसके लिए केंद्र सरकार व्यापारियों को कैशबैक और ग्राहकों को MRP पर छूट देने जैसे एक प्रस्ताव पर विचार कर रही है… सूत्रों के मुताबिक राजस्व विभाग एक प्रस्ताव पर विचार कर रहा है, जिसमें डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वालों को एमआरपी पर छूट दिया जाए… यह छूट 100 रुपये अधिकतम रखी जा सकती है… वहीं, दूसरी तरफ व्यापारियों को कैशबैक की सुविधा दी जा सकती है, जो डिजिटल माध्यम से किए गए कारोबार के स्तर पर आधारित होगी… इस प्रस्ताव को चार मई को होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक में रखा जा सकता है… इस परिषद में सभी राज्यों के वित्तमंत्री शामिल हैं और वित्तमंत्री अरुण जेटली इसके अध्यक्ष।
