5/12/2016 / ग्रेटर नोएडा। ओमीक्रॉन-3 सेक्टर में रविवार रात को अवैध खनन के आरोप में 5 आरोपियों को अरेस्ट किया गया। आरोपियो के कब्जे से मिट्टी भरे 5 डंपरों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों के निर्देश पर की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की ओर से पुलिस को खित शिकायत दी गई थी कि ओमीक्रॉन-3 सेक्टर में अथॉरिटी की भूमि से रात के समय में अवैध खनन किया जा रहा है।दरी कोतवाली के एसएचओ संजय कुमार त्यागी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर छापेमारी की। मौके से अवैध खनन के आरोप में बाबू, सुखलाल, विजय सिंह, कुलदीप व छोटे लाल को 5 डंपरों के साथ अरेस्ट कर लिया।
