जियाबाद: ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर पर शनिवार सुबह एक तेल के ड्रामों से भरा ट्रक पलट गया। जिसकी वजह से करीब तीन घंटे जाम लगा रहा। साथ ही बड़ा हादसा होने से भी टल गया। ट्रैफि क पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया।
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 7 बजे ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर पर दिल्ली से लालकुआं की ओर जा रहा ट्रक पलट गया। ट्रक में ट्रांसफ ार्मर में डालने वाले तेल के ड्रम लदे थे। ट्रक पलटने के बाद पीक आवर्स में लम्बा जाम लग गया। जिसकी वजह से करीब तीन घंटे तक वाहनों को जाम में फं सना पड़ा। लोगों का आरोप है कि अगर ट्रैफि क पुलिस सही समय पर आकर क्रेन की सहायता से पलटे ट्रक को हटवा कर जाम खुलवा देती तो परेशानी न झेलनी पड़ती। लोगों का कहना है कि जाम की वजह से उन्हें ऑफि स जाने में देरी हुई। साथ ही कुछ स्टूडेंट्स को कॉलेज और स्कूल पहुंचने में भी देरी का सामना करना पड़ा। वहीं,एसपी ट्रैफि क राजेश कुमार का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया। लोगों का कहना है कि शनिवार को हुए हादसे में ट्रक से तेल से भरे ड्रम जमीन पर गिर गए। जिसकी वजह से बड़ा हादसा हो सकता था। उनका कहना है कि भीषण गर्मी या फिर कोई चिंगारी आ जाने से तेल में आग लग सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था।