25/8/2016/नोएडा/सेक्टर-63 के एच-124 में कॉल सेंटर चल रहा था।जिसमे कई कंपनियों के ग्राहकों का डाटा, पाच बैंक खातों की पास बुक और 50 से ज्यादा लैंडलाइन फोन बरामद किए। देशभर के लोगों से बीमा कराने के नाम पर ठगी का खेल खेला जा रहा था।जिसकी सुचना मिलते ही बुधवार को कॉल सेंटर पर छापा मारा गया। एसटीएफ ने कॉल सेंटर में काम करने वाले 50 लोगों को गिरफ्तारी हुई है जिनमें 13 लड़किया भी हैं। साथ ही कॉल सेंटर वाली इमारत भी सील की गया है। गिरोह में शामिल लड़कियां लोगों को फोन कर अपनी बातों में फंसा देती थीं। अब तक यह गिरोह हजार से ज्यादा लोगों से पाच करोड़ रुपये ठग चुका है।शैलेंद्र प्रताप सिंह नाम के व्यक्ति ने थाना महानगर, लखनऊ में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बीमा करने के नाम पर 21 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया था।बुधवार दोपहर डा. त्रिवेणी सिंह ने टीम के साथ छापेमारी की और कुल 53 लोगों को गिरफ्तार किया,
एएसपी एसटीएफ डा. त्रिवेणी सिंह ने इस बारे में बताया कि जिस गिरोह ने शैलेंद्र प्रताप सिंह से बीमा के नाम पर ठगी की है,मामले की जाच लखनऊ एसटीएफ को सौंपी गई। जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है।