2/12/2016 / ग्रेटर नोएडा। चीती गांव के नजदीक शुक्रवार तड़के घने कोहरे के चलते ट्रक और कार की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार 4 बच्चों समेत एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई। जिनको दनकौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दनकौर कोतवाली के मंडी श्याम नगर कस्बा निवासी सुरेश कुमार (40) कार किराए पर चलाते थे। बताया जाता है कि गुरुवार रात वह अपने ही पडोस की महिला निर्मला को लेकर उनकी रिश्तेदारी में मेरठ एक शादी में गए थे। जहां से शुक्रवार तडके वह कार में सवार होकर निर्मला और 4 बच्चों के साथ उनके घर को लौट रहे थे। बताया जाता है कि घने कोहरा होने के चलते दनकौर-सिकंद्राबाद रोड पर चीती गांव के नजदीक दनकौर की तरफ से तेज स्पीड में जा रहे एक ट्रक ने उनकी कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई। जिसमें सवार सुरेश, निर्मला और 4 छोटे बच्चे करन, अर्जुन, दृष्टि समेत 6 लोग जख्मी हो गए। घटना को अंजाम देकर आरोपी ट्रक चालक मौके से ट्रक को छोडकर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची दनकौर ने घायलो को कार से निकालकर दनकौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाॅक्टरों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया। इस बारे में दनकौर एसओ एसपी सिंह का कहना है आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर। मौके से ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। फरार आरोपी को जल्द ही गिरफतार कर लिया जाएगा।
