1/12/2016 / नोएडा। नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर-4 के सामाने सोमवार रात 11 बजे हथियारों के बल पर 6 बदमाशों ने एक कंपनी के डायरेक्टर से मार-पीटकर कार, चेन, अंगुठी, मोबाइल, 10 हजार रूपए व अन्य सामान लूट लिया। बदमाश पीड़ित को सूनसान इलाके में फेंककर फरार हो गए। पीड़ित के काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने उसकी शिकायत ली। शिकायत पर पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मूलरूप से वाराणसी के बीएलडब्ल्यू के रहने वाले अजीत मौर्या (30) पुत्र सुदर्शन राम मोर्या मालवीय नगर दिल्ली में परिवार के साथ रहते हैं। पीडित ने बताया कि सेक्टर-63 स्थित सिग्नेचर टेलीकॉम कंपनी में वह डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। बीते सोमवार को देर रात वह कंपनी से काम खत्म कर घर के लिए निकले थे। रात 11 बजे नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर-4 के पास उनकी कार पंचर हो गई। वह टायर बदलकर कार में बैठ ही थे कि 2 बाइक सवार 6 बदमाशों ने उनकी तरफ तमंचा तान दिया। बदमाशों ने उनके सिर पर तमंचे का बट मारकर बेहोश कर दिया।
चार बदमाशों ने कार में उन्हें बंधक बना लिया। बदमाश उन्हें सेक्टर-25ए में बंद पड़े मॉल के पास सूनसान इलाके में फेंककर फरार हो गए। बदमाश उनकी अल्टो कार, 10 हजार रूपए, मोबाइल, सोने की चेन, अंगुठी व अन्य सामान लूटकर ले गए। उन्हें रात 1 बजे के होश आया। वह किसी तरह अपने घर पहुंचे। चोट लगने के कारण वह मंगलवार को थाने नहीं आ सके। बुधवार को अजीत ने कोतवाली सेक्टर-24 पहुंचे लेकिन वहां मौजूद सिपाही ने उनसे तहरीर लिखवाकर कहा कि पहले कोतवाली प्रभारी से बात कर लो फिर एफआईआर दर्ज हो सकेगी। पीड़ित के काफी जद्दोजहद करने पर उनकी एफआईआर दर्ज हो सकी।
नोएडा स्टेडियम के पास प्रत्येक सोमवार को सोमबाजार लगता है। 11:30 बजे तक यहां पर बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं। पुलिस का कहना है कि जिस समय की घटना है उस समय बड़ी संख्या में लोग वहां रहते हैं। पुलिस पीसीआर भी रहती है। पुलिस घटना को अभी संदिग्ध मान रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।