24/02/2018/प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने ट्रेंड ग्रेजुएट शिक्षकों (टीजीटी) के बैच वाइज 393 नए पद भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 9 अप्रैल से 1 मई तक टीजीटी आर्ट्स के 125, टीजीटी नॉन मेडिकल के 96 पद और टीजीटी मेडिकल के 172 पद काउंसलिंग के माध्यम से भरे जाएंगे।
टेट क्वालिफाई करने वाले ही भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। विभाग ने बीएड को न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखा है। शिक्षकों के चयन के लिए हर जिले में तीन-तीन सदस्यों की कमेटियां बनाई गई हैं। 15 मई के बाद भर्ती के परिणाम घोषित होंगे।टीजीटी आर्ट्स में 125 पद, नॉन मेडिकल में 96 और मेडिकल में 40 पद एक्स सर्विसमैन के बच्चों के लिए आरक्षित किए गए हैं। आर्ट्स में एक्स सर्विसमैन के बच्चों के 65 पद जनरल कोटे, 21 ओबीसी, 29 एससी और 10 पद एसटी कोटे से भरे जाएंगे।
इसी तरह टीजीटी नॉन मेडिकल में 63 पद जनरल कोटे, 10 ओबीसी, 17 एससी और 6 एसटी वर्ग से भरे जाएंगे। टीजीटी मेडिकल में एक्स सर्विस मैन कोटे में कुल 40 पद रखे गए हैं। इसमें 30 पद जनरल, 3 ओबीसी और सात पद एससी कोेटे के लिए आरक्षित हैं।
पांच पद स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों के कोटे के तहत रखे गए हैं। इसमें 3 पद जनरल और एक-एक पद ओबीसी व एससी वर्ग के लिए आरक्षित होगा। भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जिला स्तर पर तीन सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी। उच्च शिक्षा के जिला उपनिदेशक कमेटी के संयोजक होंगे, जबकि साथ लगते स्कूलों से एक प्रिंसिपल और एक हेडमास्टर को सदस्य बनाया जाएगा।
चयन कमेटी काउंसलिंग के आधार पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर चयनित नामों की सूची निदेशालय भेजेगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से परिणाम घोषित किए जाएंगे।टीजीटी चुनने के लिए चयन कमेटी 30 अंकों के आधार पर काउंसलिंग करेगी। इसमें 10 नंबर न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के लिए रखे गए हैं।
दिव्यांगता के छह नंबर, अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता के चार नंबर, पिछडे़ क्षेत्र से संबंध रखने, भूमिहीन परिवार, परिवार में सभी बेरोजगार, विधवा-तलाकशुदा, अकेली महिला, एकमात्र बेटी और संबंधित के लिए छह माह की ट्रेनिंग के एक-एक नंबर होंगे।
परिवार की सालाना आय 40 हजार से कम होने तथा पांच साल तक सरकारी सेवाएं देने के दो-दो नंबर होंगे।
