नोएडा / सेक्टर 53 में स्थिति ‘मदन मोहन मालवीय विद्या मंदिर स्कूल ‘के 6 क्लाश में पढता है। और मंगलवार को जब ये स्कूल गया तो शशिकांत सिंह नाम का टीचर जोकि बच्चे के क्लाश में पढ़ाता है। बच्चे का काम पूरा न होने की बजह से उस टीचर ने बच्चे को बेहरहमी से मारा-पीटा और स्कूल से भगा दिया। 6 क्लाश में पढ़ने वाले छात्र को स्कूल के टीचर ने बच्चे को इस कदर बेरहमी से पीटा और स्कूल से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद बच्चा दहशत में आ गया।
पीड़ित बच्चे ने रोते-बिलखते हुए सारी बात परिजनों को बताई जिसके बाद परिजनों ने 100 नम्बर पर कॉल करके घटना के बारे में पुलिस को सूचना देकर बुलाया। परिजनों को आश थी, कि पुलिस कुछ न कुछ न्याय करेगी। लेकिन भला पुलिस भी समझा-बुझाकर लौट गई। पीड़ित अपने परिवार के साथ यहां किराए के मकान में रहता है। हालांकि पुलिस के आलाधिकारिओं से इस बारे में बात की तो बताया कि अभी तक पीड़ित छात्र के परिवार की तरफ कोई शिकायत नहीं दी गई है। अगर कोई शिकायत दी जाती है तो हम आगे की कार्यवाही करेगें।