बलियाः जिले के रसड़ा स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में मंगलवार को साइंस का होमवर्क न होने के कक्षा ४ में पढ़ने वाली एक छात्रा की शिक्षिका की पिटाई से मौत हो गई। घटना के विरोध में परिजन एवं काफी संख्या में ग्रामीण बुधवार को स्कूल गेट के सामने पहुंच गए तथा शव रख जमकर हंगामा किया। स्कूल पर हंगामा की सूचना मिलते ही एडीएम, एएसपी, और एसडीएम मौके पर पहुंच गए और परिजनों को समझाबुझा कर शांत किया। छात्रा के पिता की तहरीर पर प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं आरोपी शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। फेफना थाना क्षेत्र के औदी पियरिया निवासी संतोष वर्मा की 10 वर्षीय पुत्री सुप्रिया वर्मा सेंट जेवियर्स स्कूल में कक्षा चार की छात्रा थी।
परिजनों ने बताया कि सुप्रिया प्रतिदिन की भांति मंगलवार को स्कूल गई, जहां होमवर्क पूरा नहीं करने पर शिक्षिका रजनी ने उसकी पिटाई कर दी थी। जिसके बाद छात्रा बेहोश होकर गिर गई। उसे बेहोशी की हालत में परिजन सीएचसी लेकर गए, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
वाराणसी में इलाज के दौरान छात्रा ने देर रात दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजन छात्रा का शव लेकर स्कूल पर पहुंच गए तथा शिक्षिका और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिए। अधिकारियों के निर्देश पर प्रबंधक मुन्ना सिंह, प्रधानाचार्य संगीता सिंह व शिक्षिका रजनी को पुलिस ने तत्काल हिरासत में लिया। पुलिस ने छात्रा का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद पुलिस ने पिता संतोष वर्मा की तहरीर पर तीनों के विरूद्ध धारा मुकदमा दर्ज किया।