> ग्रेटर नोएडा। डीपीएस स्कूल में मंगलवार को डीपीएस सोसायटी की ओर से सात टीचर्स को रोल माॅडल टीचर अवाॅर्ड-2016 से सम्मानित किया गया। इनमें डा. विनोद चैहान, दीपाली भार्गव, माधुरी गुप्ता, दीपाली अरोडा, नकीब मेहदी, नम्रता कपूर और दीपिका शर्मा शामिल है। स्कूल की प्रिंसपल रेणू चतुर्वेदी ने चयनित टीचर्स को 25 हजार रुपये, शाॅल और सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया।
