06/04/18/एजेंसी /जोधपुर : काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान दोषी करार हुए है..जोधपुर की अदालत ने सलमान खान को 5 साल कैद और दस हजार जुर्माने की सजा सुनाई है… जबकि उनके साथ मामले में आरोपी रहे अन्य फिल्मी सितारों को बरी कर दिया गया है…बताया जा रहा है कि सलमान खान को जोधपुर के सेंट्रल जेल में भेजा जाएगा, जहां पहले से ही आसाराम कैद में है…जोधपुर के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में सलमान खान की सज़ा को लेकर भी बहुत बहस की गई थी..इस दौरान सरकारी वकील ने अधिकतम सजा की मांग की थी, तो वहीं सलमान के वकील ने कम से कम सजा की मांग की थी… विश्नोई समाज अन्य सभी आरोपियों को बरी किये जाने से नाराज हैं… विश्नोई समाज के लोगों का कहना है कि सलमान के साथ अन्य सभी को भी सजा मिलनी चाहिए थी।
52 वर्षीय सलमान को कैदी नंबर 106 मिला और बैरक नंबर-एक में रखा गया है। उन्हें सजा तीन साल से ज्यादा की मिली है, इसलिए जमानत के लिए अर्जी सत्र अदालत में लगाई गई, लेकिन तत्काल सुनवाई नहीं हो पाई। शुक्रवार को सुनवाई की संभावना जताई गई थी, पर फैसला कल तक के लिए स्तगित कर दिया गया है ।