5/12/2016 / ग्रेटर नोएडा। डाढ़ा के पास बाइक से आ रहे युवक ने सड़क पार कर रहे आवारा सांड को टक्कर मार दी। गुस्साए सांड ने बाइक सवार पर हमला बोल दिया और उसने युवक को अपनी सिंघ से उठा कर दूर फेंक दिया। पेट में सिंघ घुसने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे डॉक्टरों ने अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि बिहार के मोतीहारी जिला निवासी जितेंद्र दास डाढा गांव में किराये के मकान में रहते थे। वह यहां राजमिस्त्री का काम करते थे। भाई हरेंद्र दास ने बताया कि सोमवार की सुबह उनका भाई जितेंद्र किसी काम से बाइक पर सवार होकर पड़ोस के गांव डाबरा गए थे। डाबरा से वापस घर लौटते समय डाढा गांव के समीप उसकी बाइक सड़क पार कर रहे सांड से टकरा गई। टक्कर के बाद जितेंद्र बाइक के साथ सड़क पर गिर गया। उसके सड़क पर गिरते ही सांड ने उस पर हमला बोल दिया। सांड ने उसकी छाती में दो बार सिंघ घोंपा और उठाकर दूर फेंक दिया। गंभीर हालत में जितेंद्र को नजदीक के सरकारी अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में हरेंद्र ने ग्रेटर नोएडा कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सांड के खूनी तांडव से ग्रामीणों में भी भय व्याप्त है।
