10-3-018/नई दिल्ली:थाना विकासपुरी इलाके के एक पार्क में झूले से झूलती हुई एक युवक की लाश शनिवार सुबह मिली. मृतक की पहचान सन्नी के रूप में हुई है. उसके पिता ने आरोप लगाया है कि बेटे की हत्या करके लाश को टांग दिया गया है. परिवार वालों के अनुसार सन्नी की उम्र 17 थी,शुक्रवार रात घर नही लौटा था. परिवार वालों ने कोशिश की तलाश करने की. शनिवार सुबह पुलिस का जवान हीरा लाल के घर पहुंचा फ़ोटो लेकर तब घटना के बारे में पता चला. सन्नी 4 भाई में तीसरे नम्बर का था. उसकी लाश विकासपुरी के गंगोत्री अपार्टमेंट के पास वाले पार्क में झूले से लटकी हुई मिली. यह जेजे कलोनी इंदिरा कैम्प का रहने वाला था.मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए दिन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में भेज दिया है.
