14/09/2016/नोएडा। जॉब दिलाने के नाम पर एक युवक से 20 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस से की है। मूलरूप से बख्तियारपुर बिहार निवासी शिवकुमार एक कॉलेज से बीटेक कर रहा है। उसने बताया कि वह काफी समय से नौकरी की तलाश में था। ऐसे में उसने इंटननेट पर प्रीजियन मैनपावर कंस्लटेंसी की वेबसाइट पर संपर्क किया। सेक्टर-18 स्थित ऑफिस में नौकरी दिलाने के एवज में उससे करीब 20 हजार रुपए जमा करवा लिया गया। कंपनी ने उसे एक माह में इंटरव्यू कराने का कहा था। दो महीने बीत जाने के बाद भी उसका कहीं भी इंटरव्यू नहीं हुआ। उसने कंपनी प्रबंधन से अपने पैसे मांगे। कंपनी ने उसे तीन चेक दिया। बैंक में जमा करने पर तीनों चेक बाउंस हो गए।