5/12/2016 / नोएडा। सेक्टर-16 स्थित जेजे कोलोनी मे जन समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार को आम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नोएडा विधानसभा सपा प्रत्याशी अशोक चौहान बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित रहें। कोलोनी के लोगों ने प्रीपेड विद्युत मीटर लगवाने और राशन कार्ड बनवाने के लिए सपा प्रत्याशी का आभार जताते हुए उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।
मुफ़्ती मुबारक ने स्थानीय समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि जेजे कॉलोनी की नालियां हमेशा जाम रहती है। जिसके कारण यहां बिमारी फैलने का खतरा बना रहता है। वहीं कॉलोनी की स्ट्रीट लाइट ठीक नहीं रहती है जिससे आवागमन मे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सपा प्रत्याशी अशोक चौहान ने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार ने पूरे प्रदेश मे हर वर्ग के लिए विकास कार्य किया हैं। प्रदेश सरकार जहां जनकल्याणकारी कार्य कर रही हैं वहीं केंद्र सरकार जनविरोधी कार्याे को बढ़ावा दे रही है।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी की मार से सबसे ज्यादा गरीब एव किसान प्रभावित है। आज भी कमजोर वर्ग को कोई सुविधाएं नहीं मिल रही है। रोजमर्रा की जरूरत के लिए भी पैसे नहीं है। गरीब वर्ग ही आज बैंक की लाइन मे खड़ा है। केंद्र सरकार रोज नए नियम आम आदमी पर थोप रही है। उन्हाेंने कहा कि कॉलोनी की सभी समस्याओं का निराकरण जल्द कराया जाएगा। इस अवसर पर हिमांशु यादव, सलीम मुशीर,रफ़ीक़, मुफ़्ती मुबारक, डाॅ. अब्दुल सत्तार, महेंद्र प्रसाद, जेपी सिंह, समीन, रुखसार, मो. जहीर, अजीत सिंह और बाबू प्रधान समेत अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे।