26/3/2019/सोमवार को देशभर के विश्वविद्यालयों के छात्रों से सामूहिक भूख हड़ताल में शामिल होने का आग्रह किया था। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में इस साल से कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा से दाखिला शुरू होने के विरोध में सोमवार को छात्रसंघ के आह्वान पर छात्र व शिक्षक सामूहिक भूख हड़ताल में शामिल हुए। आठ दिन से भूख हड़ताल में शामिल छात्रसंघ की पूर्व पदाधिकारी व हरियाणा निवासी गीता कुमारी बेहोश हो गई।जेएनयू में विश्वविद्यालय प्रबंधन और छात्रसंघ आमने-सामने आ गया है। छात्रसंघ की कॉल पर आठ दिन से 11 छात्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे थे। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने हड़ताल में शामिल छात्रों से भूख हड़ताल खत्म करने की मांग रखी है। विश्वविद्यालय का तर्क है कि सुविधा को देखते हुए छात्र कंप्यूटर प्रवेश परीक्षा पर आपत्ति न करें। छात्रों ने कुलपति के घर का घेराव करते हुए ताले, खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले और सुरक्षाकर्मियों से मारपीट की। इस दौरान बंधक बनाकर कुलपति की पत्नी के साथ बदसलूकी भी की गई तथा उन्हें कहीं बात करने नहीं दिया गया। अन्य सुरक्षा कर्मियों ने कुलपति की पत्नी को निवास से निकाला। प्रदर्शनकारियों के घेराव के दौरान कुलपति तो घर पर नहीं थे लेकिन उनकी पत्नी छात्रों के हमले के चलते घायल हो गई हैं।
