8/12/2016 / नोएडा। एनजीटी के नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ की गई जुर्माने व सीज करने की कार्रवाई का असर दिखने लगा है। अभी तक प्राधिकरण खातें में 15 लाख रुपए जुर्माने के रूप में आ चुके है। जमा करने वालों पर पांच-पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था।
शहर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को मानकों तक पहुंचाने के लिए प्राधिकरण की ओर से अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत 42 से ज्यादा बिल्डर साइटों व 21 हॉट मिक्सिंग प्लांट और अन्य साइट जहां पर नियमों का उल्लघंन पाया गया, जुर्माना व सीज करने की प्रक्रिया की गई। इन सभी को नोटिस जारी करने की तिथि से एक सप्ताह का समय जुर्माना भुगतने के लिए व नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया था। जिसका असर दिखने लगा है। प्राधिकरण में 15 लाख रुपए जुर्माने के आ चुके है। उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक जिन लोगों ने जुर्माना नहीं जमा किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर जिला अधिकारी के साथ बैठक की जाएगी। बैठक के जरिए प्रशासनिक अधिकारियों को वास्तविक स्थिति से वाकिफ कराया जाएगा। इसके बाद कार्रवाई होगी। बहराल औचक निरिक्षण का अभियान निरंतर जारी रहेगा।