19/3/2019/हरियाणा/मुख्य सचिव संजीव कौशल को सूचना मिली थी कि दक्षिण भारत से सुपारी से लदे कुछ ट्रक टैक्स चोरी करके हरियाणा लाए जाते हैं। इसके बाद अतिरिक्त आयुक्त स्टेट जीएसटी विद्या सागर ने टैक्स चोरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। सूचना के अनुसार, पकड़े गए ट्रकों को सोमवार को सोनीपत पहुंचना था। स्टेट जीएसटी विभाग की छह टीमों ने छापेमारी करके सुपारी से लदे 13 ट्रकों को जब्त किया है। इन ट्रकों में 8 करोड़ 74 लाख 24 हजार 350 रुपये की कीमत की सुपारी लदे होने के कागजात मिले हैं। सभी ट्रक दक्षिण भारत से आ रहे थे। एक ट्रक का बिल ही गायब है। जीएसटी टीम को पहली नजर में 90 लाख की टैक्स चोरी की आशंका है। अधिकारियों ने सभी ट्रकों को स्टेट जीएसटी कार्यालय सोनीपत में खड़ा करवा दिया है। अधिकारियों को दो-दो ट्रक की सघनता से जांच की जिम्मेदारी दी गई है। सुपारी खरीदने और बेचने वाले मालिकों को मंगलवार को सोनीपत जीएसटी कार्यालय बुलाया गया है। इनकी मौजूदगी में ट्रकों से तिरपाल हटाया जाएगा। छापेमारी दल में ईटीओ अजय कंसल, सुनिल ढुल, अजय कुंडू, रोहतास, अंजू व एइटीओ दीपक दत्त शामिल रहे। जीटी रोड के पास स्थित सेक्टर 27 से मैपस्को सिटी के पास विभाग को ट्रक खड़े मिले। ट्रक पर लदे माल को सोनीपत में उतारने के बाद गुटखा बनाने वाली कंपनी को भेजा जाना था।
