6/02/2018/ग़ाज़ियाबाद / थाना जीआरपी अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गर्त ग़ाज़ियाबाद जीआरपी थानाध्यक्ष सोमवीर सिंह व एस0एस0आई0 हरिन्दर सिंह ने मय टीम के साथ सघन चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन गाजियाबाद से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से 02 अदद अंगूठी, एक बाली पीली धातु ,एक अदद अंगूठी सफेद धातु ,76000 हजार रुपये नगद,10 अदद एंड्रॉइड मोबाइल ,एक अदद लेपटॉप, एक अदद छाया प्रति आधार कार्ड बरामद हुआ पूछताछ में अभियुक्तो ने अपने नाम
1- शिवकुमार पुत्र राम सुख निवासी 5/67 खिचडीपुर थाना कल्याणपुरी दिल्ली 2- सलमान उर्फ मोहम्मद सारिक पुत्र आकिल निवासी गली न0 नंबर- 28 अंसार मस्जिद के पास लकीपुरा थाना लिसाड़ी गेट मेरठ 3- नदीम पुत्र मंजूर अहमद निवासी मछुवारे वाली गली शास्त्री पार्क थाना सीलमपुर दिल्ली।4- प्रिंस पुत्र सतीश पाल निवासी ग्राम हिसावद बताये है जिनपर दिल्ली एनसीआर थाना जीआरपी से चोरी स्नेचिंग व् लूट के दर्जनों मुकदमे दर्ज है पुलिस के मुताबिक उपरोक्त अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है। जो पूर्व में भी कई वारदातों में जेल जा चुके है–