5/12/2016 / नोएडा। जनपद के बेरोजगार युवाओं को नौकरी मुहैया कराने के लिए सोमवार को जिला प्रशासन की तरफ से ग्रेटर नोएडा स्थित बाइक इंटर कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन के रोजगाार विभाग और विकास विभाग की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में 328 युवाओं को नौकरी की सौगात मिली। रोजगार मेले में कुल 923 युवाओं ने भाग लिया था।
बता दें कि जनपद के युवाओं को रोजगार से जिलाधिकारी एनपी सिंह निरंतर प्रयासरत थे। उनकी प्रेरणा से रोजगार विभाग और विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि रोजगार विभाग और विकास विभाग के प्रयास से रोजगार मेले में जनपद के 923 युवाओं ने भाग लिया। मेले में 22 कम्पनियाें के द्वारा विभिन्न ट्रेडों में योग्यता के आधार पर 328 युवाओं को नौकरी प्रदान की गई। सुबह करीब 10 बजे बालक इंटर काॅलेज पहुंचकर जिलाधिकारी एनपी सिंह ने रोजगार मेले का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस मौके पर उन्होंने जिला सेवा योजन अधिकारी को निर्देश दिया कि रोजगार मेले में अधिक से अधिक बच्चों को नाौकरी दिलाने का प्रयास किया जाए ताकि जनपद के अधिकाधिक युवा रोजगार से जुड सकें। युवाआें को रोजगार से जोडने के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता के द्वारा भी रोजगार मेले का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से जनपद के युवा वर्ग को रोजगार से जोडने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा हैें। इस कार्य के लिए मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी द्वारा जनपद के गांवों में युवाओं को चिन्हित करते हुए अब तक लगभग 1500 युवाओं को रोजगार से जोडा जा चुका है। रोजगार मेले में मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता, जिला विकास अधिकारी डाॅ. रामआसरे और जिला सेवा योजन अधिकारी ललित सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।