5/12/2016 / ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज में सोमवार को जिला प्रशासन ने रोजगार मेले का आयोजन कराया। रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए 923 युवाओं ने आवेदन किया। इसमें 22 कंपनियों के अधिकारी युवाओं को जॉब के लिए सिलेक्ट करने के लिए पहुंचे। कंपनी के अधिकारियों ने विभिन्न ट्रेडों के स्टूडेंट्स को योग्यता के अधार जॉब के लिए सिलेक्ट किया। इस मौके पर पहुंचे डीएम एनपी सिंह ने कहा कि जिले के युवाओं को रोजगार देने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इस मौके पर सीडीओ माखनलाल गुप्ता, जिला सेवा योजन अधिकारी ललित सिंह समेत आदि लोग मौजूद रहे।
