26/12/2018/ नोएडा के सेक्टर 30 जिला अस्पताल के अंदर मंदिर के पास कूड़ा जमा होने से नाराज निठारी के ग्राम वासियों ने मंगलवार को अस्पताल में हंगामा किया ग्रामवासी हरिकेश ने कहा कि अस्पताल जैसी जगह पर तो सफाई की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए ।लेकिन जिला अस्पताल में गंदगी रहती है। इससे यहां आने वाले गांव वालोंं को दिक्कत का सामना करना पड़ता है ।गौरतलब है कि जिला अस्पताल के प्रांगण में एक मंदिर बना है ।इसमें छोटा सा शिवलिंग स्थित है। इसके आसपास सफाई ढंग से ना होने से ग्रामवासी नाराज है ।ऐसे में मंदिर परिसर को साफ रखना चाहिए इस मांग को लेकर गांव वालों ने अस्पताल प्रबंधक के सामने रोष व्यक्त की है ।
