7/10/020/-गौतम बुध नगर द्वारा द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (दिनांक 5/10/ 2020 से 11/10 /2020 तक ) का आयोजन किया जा रहा है|इसके अंतर्गत सड़क सुरक्षा के प्रति जनसामान्य को जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जा रहा है |सड़क सुरक्षा सप्ताह के तृतीय दिवस शिक्षा विभाग के सहयोग से सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु जनपद के छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन माध्यम के द्वारा सड़क सुरक्षा व यातायात के नियम संबंधी विषयों पर पेंटिंग,रंगोली,कोलाज़ आदि बनवाने का कार्यक्रम आयोजित गया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के भविष्य बच्चों को अभी से सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमो के अनुपालन को अपनी जीवन शैली का अनिवार्य अंग बनाने पर बल देते हुए सड़कों पर आवागमन संबंधी व्यवहार एवं अनुशासन संबंधी जानकारी देना और उन के माध्यम से उनके परिवार के बड़ों को भी इस संबंध में संवेदनशील बनाना रहा है।
