25/10/2016/नोएडा। विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी एन.पी सिंह ने सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट से मतदाता जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से विधानसभा निर्वाचक क्षेत्र की नामावलियों के लिए संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आगामी 31 अक्टूबर तक संचालित रहेगा। इस कार्यक्रम के दौरान ऐसे व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाएगा, जिनका नाम अब तक दर्ज नहीं है।
जिलाधिकारी एन.पी सिंह ने कहा कि ऐसे सभी लोग जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है। उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सकें और वे लोग अपना फार्म-6 भरकर बीएलओ को उपलब्ध करा सकें, इसके लिए कलेक्ट्रेट परिसर से 8 मतदाता प्रचार वाहनाें को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि इन प्रचार वाहनाें में 5 मतदाता प्रचार वाहन नोएडा विधानसभा क्षेत्र और 3 वाहन दादरी व जेवर विधानसभा क्षेत्र में 3 दिनों तक संचालित होगें। प्रचार वाहनों में लैपटाॅप की सुविधा है। प्रचार वाहन में कम्प्यूटर आॅपरेटर के जरीए से ऐसे व्यक्तियों के फार्म-6 मौके पर ही आॅनलाईन भरें जाएंगे। उन्होने बताया कि प्रचार वाहनों को क्षेत्रों मे संचालित करने का मुख्य उद्देश्य पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज करना है। वहीं दूसरी ओर जिनके एपिक कार्ड में यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो तो उन्हें भी ठीक कराने के लिए निर्धारित फार्म भरवाने के लिए आम आदमी को प्रेरित किया जा सकें।
इस माैके पर जिलाधिकारी ने जनपद के सभी लोगों आह्वान किया है कि आगामी 31 अक्टूबर तक संचालित संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम सभी पात्र व्यक्तियाें के नाम मतदाता सूची में दर्ज हो जाए। वहीं छूटे हुए व्यक्ति अपने बूथ के बीएलओ से संपर्क करके अपना फार्म भरकर उन्हें उपलब्ध करा दें ताकि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके।कलेक्ट्रेट से मतदाता प्रचार वाहनों को रवाना करते समय जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनित, तहसीलदार सदर पीएल मौर्य और सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश शर्मा समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।