14/10/2016/नोएडा। बहुजन समाज पार्टी के नोएडा प्रत्याशी रविकांत मिश्रा के नेतृत्व में शुक्रवार को महानगर का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी एन.पी.सिंह से मिला। इस मौके पर बसपा प्रत्याशी ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रो की समस्याओ से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
बसपा प्रतिनिधि मंडल ने शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था, उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओ, अनधिकृत वसूली, शहर के मुख्य मार्गो पर लगने वाले जाम की स्थिति, अवैध रूप से चलाई जा रही पार्किंग, वोटर लिस्ट पुनरीक्षित कराए जाने, सार्वजनिक जगहों पर हो रहे अवैध कब्जे और गांवो में हो रहे विकास कार्यो में हो रही देरी के विषय में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौपा। रविकांत मिश्रा ने कहा कि जिलाधिकारी ने सभी समस्याओ का निदान शीघ्र कराने का आश्वासन दिया। साथ ही शहर की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कहीं। इस मौके पर बसपा प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष लाल सिंह गौतम, प्रधान नरेश उपाध्याय, त्रिलोक गौतम, कालू पंडित, इंद्र पंडित, डॉ. एस. पी. त्यागी, ओमप्रकाश त्यागी, विरेन शर्मा, योगेंद्र शर्मा, अनिल पाल, संतर पाल, जिले यादव, राहुल नागर, देवेन्द्र कुमार, मयंक गुप्ता, नोनू सरना, पूजा मिश्रा, रश्मि और मंजू ध्यानी समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।