5/02/2018/तीन फ़रवरी रात्रि करीब 10 बजे जिम ट्रेनर जितेंद्र यादव को पुलिस उप निरीक्षक द्वारा गोली मारकर घायल करने मामले में आज कांग्रेस अध्यक्ष राजब्बर पीड़ित परिवार से मिलकर घायल जितेंद्र यादव का हाल पूछने नोएडा के सेक्टर 62 स्थिति फोर्टिस हॉस्पिटल पहुँचे।औऱ योगी सरकार पर निशाना साधते हुए पुलिस को बर्दी वाला बदमाश कहा और सीबीआई जांच की मांग की। वही मीडिया द्वारा पूछे जाने पर कहा कि योगी सरकार को 10 महीने हुए हैं जिसमें करीब 900 एंकाउंटर किये गए हैं इन्होंने सुमित को भी बदमाश कहा, जितेंद्र को भी बदमाश कहा जो असली बदमाश हैं वो बर्दी पहन कर घूम रहे हैं।अगर किसी का कैंकाउंटर होना चाहिए तो इन बर्दी वालों का इनकाउंटर होना चाहिए, जो बेलगाम हो चुके हैं योगी जी की सरकार के अंदर पारितोषक ले रहे आठ महीने जेल में जाने वाला इंस्पेक्टर का प्रमोशन कर मथुरा में सीओ की पोस्ट दे दी गई हैं ऐसे व्यक्ति को सजा मिलनी चाहिए और 302 का मुकद्दमा चलना चाहिए और पूरा थाना के साथ साथ बड़े अधिकारी उन्हें सस्पेंट करना चाहिए।क्यों कि कोई भी इनकाउंटर बड़े अधिकारियों को कॉन्फिडेंस में लिए बगैर नही हो सकता है और जिस तरह से पीड़ित परिवार को बताए बगैर घायल जितेंद्र की गाड़ी को पुलिस ले गई हैं जिससे साफ हैं कि पुलिस की मंसा सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है ये किसी भी तरह का ये योगी सरकार का जो गुनाह की नीति हैं और गुनाह को पनपाने की नीति हैं ये उसका परिणाम है जो आज गुनाहगार हैं जो बर्दी में गुनहगार काम कर कर रहे हैं जो हत्याएं कर रहे हैं।
