30-3-18-एजेंसी-जापान-विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को जापान पहुंची..और आज इनके दौरे का आखिरी दिन है… सुषमा स्वराज ने जापानी समकक्ष तारो कोनो के साथ सामरिक वार्ता की सह-अध्यक्षता की..इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों पर भी चर्चा हुई…और दोनों समकक्षों ने च्वाइंट स्टेटमेट भी जारी किया… इस दौरान सुषमा स्वराज ने आतंकवाद को दुनिया के लिए खतरा बताते हुए आतंकवाद और आतंकवादियों को पनाह देने वालों पर भी निशाना साधा..टोक्यो पहुंचने पर सुषमा की अगवानी जापान में भारत के राजदूत सुजान चिनॉय और जापान के विदेश मंत्रालय के राजदूत हिदेकी होशी ने की थी..आपको बता दें कि पिछले साल जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी भारत यात्रा पर आए थे..भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय संबंध कई क्षेत्रों में काफी मजबूत है..दोनों देशों के परमाणु ऊर्जा, रक्षा और विज्ञान प्रौद्योगिकी क्षेत्र में गहरे रिश्ते हैं..