21/11/2016 / नोएडा। शहर में रविवार को नोएडा डायबिटिक फोरम की तरफ से सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम से रन फॉर हेल्थ की रैली निकाली गई। स्वास्थ्य के प्रति निकाली गई रन फॉर हेल्थ में जिलाधिकारी एनपी सिंह व एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन समेत शहर के कई गणमान्य लोग व अधिकारी मौजूद थे। रन फॉर हेल्थ रैली नोएडा स्टेडियम से सेक्टर-12 स्थित सरस्वती शिशु मंदिर तक निकाली गई।
रैली के बाद सरस्वती शिशु मन्दिर में नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब 1500 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। जांच में करीब 450 लोगों में मधुमेह पाया गया। इनमें से करीब 150 नए रोगी सामने आए, जिन्हें पहली बार मधुमेह होने का पता चला। इससे पहले उन्होंने मधुमेह की जांच नहीं कराई थी। जिलाधिकारी एनपी सिंह ने रैली का फ्लैग ऑफ किया। रैली में यश मेमोरियल स्कूल व सरस्वती स्कूल के 400 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। मेले का आयोजन में भारत विकास परिषद और नोएडा एंटरप्रिन्योरशिप एसोसिएशन (एनईए) की ओर से किया गया।
डॉक्टरों ने लोगों में ईसीजी, ब्लड ग्लूकोज, लंग्स टेस्ट, आंख,कान, गला, यूरिक एसिड, अल्ट्रासाउंड, बॉडी मांस इंडेक्स, इको इत्यादि की जांच की गई। इसमें मैट्रो, कैलाश, एनएमसी व विजन मिशन फाउडेंशन के 40 डॉक्टर शामिल हुए। इसमें 20 से फार्मास्युटिकल्स ने दवाओं का स्टाल लगाकर लोगों को नि:शुल्क दवाएं प्रदान की। इस दौरान नोएडा डायबिटिक फोरम के अध्यक्ष डाॅ. जीसी वैष्णव, पंकज जिंदल, डाॅ. आरके मेहता, डाॅ. पीसी भारद्वाज, डाॅ. कौशिक, डाॅ. विनोद, संजय शर्मा, प्रताप मेहता, विपिन मल्हन, संतोष और विनय शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे।