4/12/2018/नोएडा /थाना 24 क्षेत्र के चौड़ा गांव में जहरीली शराब से एक युवक की मौत हो गई बताया जा रहा है ।पास की झुग्गियों में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है । जहां से युवक ने रात में शराब पी कर सो गया सुबह जब परिवार वालों ने देखा तो युवक मृत मिला । मृतक का नाम रवि भारद्वाज बताया जा रहा है । हम आपको बता दें । चौड़ा गांव के ए ब्लॉक सेक्टर 22 के नजदीकी झुग्गियों में काफी सालों से अवैध जहरीली शराब का कारोबार चल रहा है । इन झुग्गियों में कुछ महीने पहले पुलिस ने दबिश दी थी । जहां काफी मात्रा में शराब को बरामद हुई थी । लेकिन कुछ दिनों बाद यह अवैध शराब का धंधा फिर शुरू हो गया गांव की महिलाओं का कहना है । कि पुलिस इस अवैध कारोबार को अनदेखा कर रही है । अवैध कारोबार के कारण ग्रामीणों में आक्रोश भरा पूरा है।
