7/12/2016 / ग्रेटर नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बस और कार के बीच टक्कर से लगी आग में जलकर हुई सिविल इंजीनियर की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में इंजीनियर की मौत जलने और शॉक्ड के चलते होने की पुष्टि हुई है। पीएम के बाद परिजन शव के अवशेष को लेकर अंबेडकर नगर अपने घर चले गए हैं। पुलिस आरोपी बस चलाक की तलाश कर रही है। आरोपी की पहचान हो गई है। बता दें कि रविवार देर रात गलगोटिया के सामने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सड़के बीच खड़ी यमुना रथ बस से डेल्टा-1 सेक्टर निवासी सिविल इंजीनियर दीपक उपाध्याय की कार टकरा गई थी। जिससे बस और कार में आग लग गई थी, जिसमें जलकर दीपक की मौत हो गई थी। नॉलेज पार्क थाना इंचार्ज मनीष कुमार ने बताया कि परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव के अवशेष को सुपूर्द कर दिया और वे अंतिम संस्कार करने के लिए घर लेकर चले गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आग से जलने और दहशत में आने से इंजीनियर की मौत की पुष्टि हुई है। आरोपी बस चालक की पहचान हो गई है। वह अभी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।
