5/12/2016 / ग्रेटर नोएडा। चेन्नई के अपोलो अस्पताल में एडमिट तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की तबियत को लेकर देश के विभिन्न राज्यों के शहरों में रहने वाले लोग परेशान है। लोग उनके स्वास्थ्य होने की भगवान से दुआ कर रहे है। टीवी व सोसल मीडिया के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की पल -पल की जानकारी ले रहे है। ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में इंजीनिरिंग के प्रफेसर सी मोहन डेल्टा-1 सेक्टर में रहते है। वह तमिलनाडु के वेल्लोर जिले के रहने वाले है। उनका कहना है कि वह जयललिता की तबियत खराब होने पर निराश है। उनके स्वास्थ्य होने की भगवान से पूजा कर रहे हे। उन्हें उम्मीद है कि वह जल्दी स्वास्थ्य हो जाएगी। वह देश की पहली ऐसी मुख्यमंत्री है जिसने गरीबों के बिल माफ किए। उन्हें मिक्सी व ग्रांडर समेत ऐसे इलेक्ट्रोनिक आइटम दिए जिन्हें वह कभी खरीद नही सकते थे। तमिलनाडु में जितने भी मुख्यमंत्री अब तक बने है उनमें सबसें अच्छे फैसले लेने का सहास जयललिता में दिखाई दिया। उन्होंने अम्मा रसोई चलाई हुई है। जिसमें हर रोज हजारों लोग खाना खाते है। उन्होंने कहा कि कई बार उनका नाम ब्लैक मनी रखने में आया।