जयगुरुदेव शाकाहारी प्रचार प्रातः 5-30- से सुरु होता है
शनि बाजार, मैन पोस्ट ऑफिस, सेक्टर 19, नॉएडासेक्टर 24, इ एस आई हॉस्पिटल का गेट, नॉएडाहनुमान मंदिर,अशोक नगर,दिल्ली
इच्छा और कोशिश हो की थोड़ी सेवा हो जाए DM (कलेक्टर) चौराये के पास, इंदु गोल्फ हॉस्पिटल, सेक्टर 19, नॉएडा।जगह जगह करते है।
जयगुरुदेव
सतसंग में महात्मा प्रभु प्राप्ति के साथ-साथ इस दुनिया में रहने के तौर-तरीकों को भी बताते-समझाते है।
सतसंग के दौरान बताया कि देखो समय की कीमत होती है, ख़राब समय को टाला जाता है। यदि ख़राब समय को टाल दिया जाये तो दुर्घटनायें नहीं होती है। पहले लोगो को इन सभी बातों का ज्ञान होता था और वो उसी हिसाब से काम करते थे जैसे –
सोम शनिचर पूर्व न चालू, मंगल बुध उत्तर दिश कालू, शुक्र, रवि पश्चिम न जाऊ,
और बृहस्पति दक्षिण करै बयाना तो समझो फिर घर वापस न आना।
इसको तो उन्होंने बना दिया लेकिन जब जाना जरूरी हो तो क्या करोगे? तो इसका उपाय फिर महात्माओ ने निकाला :-
रवि को पान
सोम को दर्पण
और मंगल को गुड करिए अर्पण,
बुध को धनिया
बीफ़े जीर
शुक्र कहे मैं दही बिन पीर
और कहे शनीचर अदरक पाऊं, सुख संपति घर ले वापस आऊ।
अब उस दिशा में आपको जाना ही है तो
1 – मान लो कि अब आपको सोमवार को पूरब दिशा में जाना हो तो आप दर्पण देख कर चले जाओ।
2 – अगर आपको मंगल को जाना है तो थोडा सा गुड खालो।
3 – बुध को जाना है उत्तर दिशा में तो थोड़ा सा धनिया खा लो।
4 – बृहस्पति को थोड़ा सा जीरा खा लो।
5 – शुक्र को थोड़ा सा दही खा लो।
6 – शनिवार को थोड़ा अदरक खा लो।
7 – इतवार को पान खा लो।
तो उसका झेपक (असर) खतम हो जाता है, यानी बहुत सी चीजो की जानकारी पहले के लोगों को होती थी।
अब किस महीने में क्या खाना/नहीं खाना चाहिए, ये भी आप जानिए:
माह – चैत्र / चैत (21 मार्च – 20 अप्रैल)
खाना/पीना चाहिए – चना और निम्बूपानी
नहीं खाना चाहिए – गुड
माह – वैशाख / बैसाख (21 अप्रैल – 21 मई)
खाना/पीना चाहिए – बील/वील का सरबत
नहीं खाना चाहिए – वेल
माह – ज्येष्ठ / जेठ (22 मई – 21 जून)
करना चाहिए – दोपहर मे आराम
नहीं करना चाहिए – यात्रा
माह – आषाढ़ (22 जून – 22 जुलाई )
करना चाहिए – खेल
नहीं पीना चाहिए – बेल का शरबत
माह – सावन / श्रावण (23 जुलाई – 22 अगस्त)
खाना/पीना चाहिए – हरड़
नहीं खाना चाहिए – साग
माह – भाद्रपद / भादो (23 अगस्त – 22 सितम्बर)
खाना/पीना चाहिए – चिरोता
नहीं खाना चाहिए – दही, मट्ठा
माह – अश्विन (23 सितम्बर – 22 अक्टूबर)
खाना/पीना चाहिए – गुड
नहीं खाना चाहिए – करेला
माह – कार्तिक (23 अक्टूबर – 21 नवंबर)
खाना/पीना चाहिए – मूली
नहीं खाना चाहिए – दही
माह – अगहन / मार्गशीर्ष (22 नवंबर – 21 दिसंबर)
खाना/पीना चाहिए – तेल
नहीं खाना चाहिए – धनिया
माह – पौष (22 दिसंबर – 21 जनवरी)
खाना/पीना चाहिए – दूध
नहीं करना चाहिए – सहवास
माह – माघ (21 जनवरी – 19 फ़रवरी)
खाना/पीना चाहिए – घी, खिचड़ी
नहीं खाना चाहिए – मिश्री
माह – फागुन (20 फ़रवरी – 20 मार्च)
करना चाहिए – प्रात: स्नान
नहीं खाना चाहिए – चना
।। जयगुरुदेव ।।