मई महीना शुरू होते ही पहली बार जम्मू का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। तापमान में हुई बढ़ोतरी के कारण गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है । पिछले सप्ताह से ही तापमान बढ़ने लगा था, लेकिन सुबह शाम का मौसम सुहावना रह रहा था। रविवार सुबह से ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। दोपहर होते-होते तपिश बढ़ती गई और पहली बार तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, मौसम विभाग के अनुसार सोमवार शाम तक बादल छाने लगेंगे और हल्की बारिश होने की भी संभावना है।
उत्तर भारत में गर्मी के परकोउप से जम्मू भी अशुता नहीं दिख रहा , जम्मू में गर्मी का कहर इस कदर है की लोगों का अपने अपने घरों सेबाहर निकलना ही दुश्वार हो गया है जम्मू वासी इस गर्मी के कहर से बचने के लिए तरह तरह के उपाय करते दिख रहे है , कोई इस गर्मी से बचने के लिया छाते का प्रयोग कर रहा है तो कोई नदियों में नहाकर इस गर्मी को भगाने का प्रयास करता दिख रहा है ,तो कोई ठन्डे पेयजल के सेवन से गर्मी से निजात पाने की कोशिश कर रहा है , लकिन गर्मी का कहर इस कदर बढता जा रहा है की मानो सूरज देवता आग उगल रहे हो।गर्मी के चलते खास तोर पर स्कूली बच्चों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है लू की थपेड़े बच्चों को बीमार कर रही है।