22/9/17-नोएडा /सेक्टर 127 बख्तावरपुर गांव में शुक्रवार को बिजली के कॉल में जमीन में करंट उतरने से एक गाय की मौत हो गई गाय की मौत से किसान के घर में शोक में डूबे हुए हैं मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार आरोप है कि इससे पहले बिजली विभाग की लापरवाही के कारण कई पशुओं की जान जा चुकी है बिजली विभाग की लापरवाही से फिर से एक और गाय की मौत हो गई बिजली विभाग के खिलाफ गांव के लोगों में रोष है
*अब देखना यह है कि बिजली विभाग के अधिकारी अपने कर्मचारियों के खिलाफ इस लापरवाही के प्रति क्या कारवाही करते है
