प्रियंका शर्मा / ग़ाज़ियाबाद / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एच एन सिंह द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे भूमाफिया चेकिंग,धरपकड़ व् वांछित अपराधियो के अभियान के अन्तर्गर्त पुलिस अधीक्षक नगर आकाश तोमर छेत्रधिकारी नगर प्रथम मनीषा सिंह के निर्देशन में थाना विजयनगर प्रभारी नरेश कुमार सिंह के नेत्तर्व मे कई चौकियों के प्रभारियों ने मय टीम के साथ सरकारी जमीनो पर कब्जा करने और संपत्ति को नुकसान पहुचाने के आरोप में गेंगस्टर में वांछित पूर्व में दर्ज हुए करीब बारह आरोपियो के खिलाप मुकदमे में कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर लीलाधर पुत्र रघुनाथ सिंह नि0 बहरामपुर थाना विजयनगर वः सुभाष पुत्र सुन्दरलाल नि0 बहरामपुर थाना विजयनगर ग़ाज़ियाबाद को गिरफ्तार किया पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया है–
