17/5/2016/नोएडा / होशियापुर गाँव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट।दोनों आपस में भतीजा फूफा।मामला ये है कि होशियारपुर गाँव के रहने वाले सुशील यादव s/o रामकुमार जो पेशे से वकील है का झगड़ा गाँव के रहने वाले भोजी यादव के साथ मकान कार्य के निर्माण कार्य को लेकर हुआ।विवाद इतना बढ़ गया कि मामले थाना तक पहुच गया।सूत्रों की माने तो थाना मे वकील सुशील की रिपोर्ट दर्ज ना करने पर वकीलों ने थाना-49 भारी संख्या में आना शुरू कर दिया है जिसको देखकर पुलिस ने दोनों पक्ष की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सेक्टर 49 थाना में अभी पब्लिक ने जमकर हंगामा किया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के 6 लोगों को हिरासत में ले लिया। इससे नाराज होकर एक पक्ष के 15-20 लोगों ने थोड़ी देर पहले जमकर हंगामा किया। भीड़ ने थाने में रखे गमले तोड़ दिए और थाना प्रभारी को गालिया दी। पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया है।
