Home » देश » जमाने की लहर कैसे बदली

जमाने की लहर कैसे बदली

*1.एक जमाना था, तन ढकने को कपड़े कम थे,*
*फिर भी लोग तन ढकने का प्रयास करते थे।*
*आज कपड़ों के भंडार हैं,*
*फिर भी तन दिखा ने का प्रयास करते है ।*
●हम समझदार जो हो गए हैं ।

*2.एक जमाना था,*
*आवागमन के साधन कम थे।*
*फिर भी लोग सुख दुःख में परिजनों से मिलने जाते थे।*
*आज आवागमन के साधनों की भरमार है,*
*फिर भी लोग न आ सकने के बहाने बताते है।*
●हम समझदार जो हो गए हैं ।

*3.एक जमाना था,*
*गाँव की बेटी का सब ख्याल रखते थे।*
*आज पड़ोसी की बेटी को भी उठा ले जाते है।*
●हम समझदार जो हो गए हैं ।

*4.एक जमाना था,*
*लोग नगर-मौहल्ले के बुजुर्गों का हालचाल पूछते थे।*
*आज माँ-बाप तक को वृद्धाश्रम मे छोड़ आते है,*
*और सुबह से शाम तक शब्दों से अपमानित करते हैं ।*
●हम समझदार जो हो गए हैं ।

*5.एक जमाना था,*
*खिलौनों की कमी थी।*
*फिर भी मौहल्ले भर के बच्चे साथ खेला करते थे।*
*आज खिलौनों की भरमार है,*
*पर घर-द्वार तक बंद हैं।*
●हम समझदार जो हो गए हैं ।

*6.एक जमाना था,*
*गली-मौहल्ले के जानवर तक को रोटी दी जाती थी ।*
*आज पड़ोसी के बच्चे भी भूखे सो जाते हैं , हमें मालूम ही नहीं पड पाता हैं।*
●हम समझदार जो हो गए हैं ।

About Laharen Aaj Ki

Laharen Aaj Ki is a leading Hindi News paper, providers pure news to all Delhi/NCR people. Here we have started our online official web site for updating to our readers and subscribers with latest News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*