गौतम बुद्ध नगर -जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशन में एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपने अपने स्तर पर कार्यवाही की जा रही है ताकि पूरे जनपद में एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके। इसी क्रम में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा के द्वारा 9 संस्थाओं को क्षेत्रीय प्रदूषण विभाग की रिपोर्ट के आधार पर 5-5 हजार का जुर्माना लगाते हुए नोटिस जारी किए हैं, और 1 सप्ताह के अंदर जवाब तलब किया गया है। अन्यथा की दशा में संबंधित फर्मों के माध्यम से 5 हजार रूपये वसूलने की कार्यवाही की जाएगी। जिन फर्मों को नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं उसमें मै0 एम0के0 काॅन्ट्रेक्टर, मै0 सुभाष बिल्ंिडग मैटेरियल, मै0 गणपति इन्टरप्राईजेज, मै0 गायत्री बिल्डकाॅन, मै0 विकास ट्रेडर्स, मै0 श्री शिव इन्टरप्राईजेज, मै0ए0जे0 ट्रेडर्स, मै0 ओम श्री गणेश इन्टरप्राईजेज, मै0 प्रवीन एसोसिऐट्स, (एशियन पेंट के सामने) कासना ग्रेटर नोएडा, सम्मलित हैं।
मजिस्ट्रेट नोएडा के द्वारा 4 संस्थाओं को क्षेत्रीय प्रदूषण विभाग की रिपोर्ट के आधार पर 10-10 हजार का जुर्माना लगाते हुए नोटिस जारी किए हैं, और 1 सप्ताह के अंदर जवाब तलब किया गया है। अन्यथा की दशा में संबंधित फर्मों के माध्यम से 10 हजार रूपये वसूलने की कार्यवाही की जाएगी। जिन फर्मों को नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं उसमें मै0 वी0के0 मोटर्स, मै0 भूरे आॅटो इलैक्ट्रिशियन, द्वारा श्री सकील मौहन पैलेस के सामने सूरजपुर ग्रेटर नोएडा, मै0 खान डीजल वर्क शाॅप द्वारा श्री जाविद मौहन पैलेस के सामने सूरजपुर ग्रेटर नोएडा, मै0 श्याम मोटर, द्वारा श्री सरफराज मौहन पैलेस के सामने सूरजपुर ग्रेटर नोएडा सम्मलित है। इसी प्रकार 1 संस्था मै0 सुपरटाइल्स एण्ड मार्बल्स प्रा0लि0 प्लाट नं0 सी-51/1 साइट-सी औद्योगिक क्षेत्र सूरजपुर ग्रेटर नोएडा को 50 हजार रूपये का नोटिस जारी किया गया।
नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा यह सभी नोटिस संबंधित फर्मों को एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने पर क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी की रिपोर्ट पर जारी किए गए हैं । उन्होंने बताया कि यदि 1 सप्ताह के भीतर संबंधित व्यक्ति एवं फर्मों के माध्यम से रिपोर्ट प्राप्त नहीं होती है तो उनके विरूद्ध वसूली की कार्यवाही की जाएगी।
जनपद में आयोजित होगी विश्व कौशल 2019 के प्रथम चरण की प्रतियोगिता
गौतम बुद्ध नगर -जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बीएन सिंह ने समस्त जनपद के युवक/युवतियों का आहवान करते हुये जानकारी दी है कि जनपद में विश्व कौशल प्रतियोगिता 2019 के प्रथम चरण की प्रतियोगिता इलैक्टिकल, वैल्डर, आटोमोबाईल, आटो बाडी रिपेयर, इलैक्ट्रिानिक्स, कार पेन्टिंग, कन्फैक्सनरी, रेस्टोरेन्ट सर्विसिज, ब्रेकरी, वैव डिजाइन, ग्राफिक डिजाइन, आई0टी0एस0बी, मोबाइल रोबोटिंग के आदि क्षेत्रों में आयोजित होने जा रही है। उन्होनंे यह भी बताया कि आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में ऐसे युवक/युवतियांे के द्वारा ही भाग लिया जा सकता है, जिनका जन्म 1 जनवरी 1997 या उसके बाद का हो और उसको अपने क्षेत्र का ज्ञान हो। आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक युवक/युवती अपना आवेदन 26 दिसम्बर की सांय 5 बजे तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षिण संस्थान सेक्टर 31 नोएडा गौतमबुद्धनगर में जमा करा सकते है। उन्हांेने बताया कि 26 दिसम्बर के बाद किये गये आवेदन पर कोई विचार नही किया जायेगा।