16/9/2016/नोएडा/ प्रदेश सरकार द्वारा जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के मंसूबों पर धूल फांक रहे उपकरण पानी फेर रहे हैं।सफाई विभाग में गाँव के लोगो को स्वस्थ रखने हेतु सुविधा प्रदान करने के लिए आधुनिक मशीनें तो हैं। मगर कई मशीनों के खराब होने के कारण मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।जिसके चलते ग्रामवासियो को जिला अस्पताल में प्राइवेट अस्पतालों की तरह सेवाओ के लिए प्रदान करने के लिए जेब ढीली करनी पड़ रही है।
कुछ सालों पहले नोएडा प्राधीकरण ने अस्पताल में लाखों की लागत से कई उपकरण स्वास्थय विभाग को दिए गये थे । जिससे हर ग्रामवासियो को सस्ती दर पर जांच की सुविधा मिल सके।लेकिन कई उपकरण पर लंबे समय से खराब पड़े हुए है। लगभग दो साल पहले कई मशीनों को ठीक कराया गया था। पर एक-दो माह तक ठीक रहने के बाद मशीन फिर खराब हो जाती है।