12/12/2016 / ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी जिला संगठन का विस्तार करते हुए जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष की सहमति से सादोपुर निवासी जगवीर नंबरदार को समाजवादी पार्टी का जिला सचिव मनोनीत किया है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि आगामी चुनाव को देखते हुए जनपद में समाजवादी पार्टी की मजबूती के लिए निष्क्रिय पदाधिकारियों को पद मुक्त करते हुए उनके स्थान पर पार्टी के लिए समर्पित और मेहनती कार्यकर्ताओं को जगह दी जाएगी। इस अवसर पर जगवीर नंबरदार ने कहा कि पार्टी द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसका ईमानदारी के साथ निर्वाह कर समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे। इस मौके पर सुनील भाटी, श्याम सिंह भाटी, ब्रजपाल राठी, नवीन भाटी, श्रीनिवास आर्य, अनूप तिवारी, अमित भाटी आदि मौजूद रहे।
