5-3-018/ दनकौर क्षेत्र के मूंज खेड़ा गांव में शनिवार शाम 5 साल के बच्चे से पड़ोसी आरोपी ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया बच्ची की चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए लोगों को आता देख आरोपी वहां से भाग छूटा हम आपको बता दें कि पड़ोस के एक युवक पर आरोप लगाया गया है कि बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने अपने घर में ले गया और अकेले का फायदा उठाते हुए पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी है पुलिस ने बच्ची को मेडिकल की जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया रविवार को आरोपित के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है कोतवाल का कहना है कि मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है
