रवि रौशन/नोयडा/कोतवाली थाना फेस 3 छिजारसी में एक घर के बाहर खड़ी गाड़ी को कुछ अज्ञात चोरो ने चुरा लिया है।पुलिस के मुताबित सुरेन्द्र पाल सिंह पुत्र अजब सिंह के वाहन संख्या UP16 ET0896 घर के बाहर खड़ी थी तभी अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया।ग्रामवासियों के मुताबिक चोरो का आतंक बढ़ता जा रहा है।