11/09/2016/टी-सिरीज कंपनी प्रबंधन ने की थी शिकायत
-पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा
नोएडा। शहर में पाइरेटिड सिडी का बनाने का काम धड़ल्ले से चल रहा है। रविवार को कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने हरौला में छापेमारी कर एक ऐसे ही शख्स को गिरफ्तार किया। आरोपी काफी लंबे समय से नई रीलीज हुई फिल्म पाइरेटड सिडी बनाकर मार्केट में बेचता था। यह कार्रवाई सेक्टर-16ए स्थित टी-सीरीज कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर की गई। आरोपी की पहचान गौरव गुप्ता के रूप में हुई है।
नोएडा। शहर में पाइरेटिड सिडी का बनाने का काम धड़ल्ले से चल रहा है। रविवार को कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने हरौला में छापेमारी कर एक ऐसे ही शख्स को गिरफ्तार किया। आरोपी काफी लंबे समय से नई रीलीज हुई फिल्म पाइरेटड सिडी बनाकर मार्केट में बेचता था। यह कार्रवाई सेक्टर-16ए स्थित टी-सीरीज कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर की गई। आरोपी की पहचान गौरव गुप्ता के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक टी-सीरीज कंपनी के अधिकारी रफत अली ने शिकायत पुलिस से शिकायत की थी। उनकी कंपनी की सीडी का पाइरेटड बनाकर मार्केट में बेची जा रही है। पुलिस ने कंपनी अधिकारी के साथ मिलकर रविवार को हरौला में दुर्गा कम्यूनिकेशन में छापा मारा। यहां गौरव पाइरेटड सीडी बना रहा था। पुलिस ने उसे रंग हाथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दर्जनों पाइरेटड सिडी के अलावा मेमोरी कॉर्ड, कप्यूटर व अन्य सामान बरामद किया। पूछताछ में गौरव ने बताया कि वह काफी दिनों इस कार्य में लिप्त था। बता दे पाइरेडट सिडी बाजार में आते ही फिल्म से जुड़े लोगों को काफी नुकसान होता है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के पास से एक कम्प्यूटर सिस्टम, दो मेमोरी कार्ड व तीन पेन ड्राइव बरामद की है।