10-3-018/नई दिल्ली : सरिता विहार में गुरुवार की शाम 5.30 बजे 11वीं के एक छात्र ने गलती से अपने ममेरे भाई को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर छात्र की मां दौड़कर आई, बुआ को देखते ही घायल युवक ने पीने के लिए पानी मांगा और पानी पीने के बाद बेहोश हो गया. . जानकारी के अनुसार, नाबालिग ने पिता की आलमारी से लोडेड पिस्टल निकाल ली और ममेरे भाई प्रशांत को पिस्टल के साथ फोटो खींचने को कहा. फोटो खिंचवाते समय गलती से पिस्टल का ट्रिगर दबा और मामा के बेटे को को गोली मार दी. युवक बीए थर्ड ईयर का छात्र था और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था. घायल युवक को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. नाबालिग के पिता प्रमोद चौहान ने पिस्टल को पांच साल पहले खरीदी थी. पुलिस ने पिस्टल जब्त कर ली है और मां के बयान पर नाबालिग के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.
